News
Loading...

वृषभ राशीफल 2015 हिंदी में

             वृषभ राशीफल 2015 हिंदी में

 


Vrishabh Rashifal 2015
करियर, व्यवसाय एवं आर्थिक राशिफल २०१५: वर्ष की शुरुआत में आपका लग्नेश शुक्र नवम भाव में धनेश-पंचमेश बुध और सप्तम तथा द्वादश भाव के स्वामी मंगल के साथ गोचर कर रहा है. यह ग्रह स्थिति शुभफलदायी प्रतीत होती है. इस वर्ष आपकी रचनात्मकता में अत्यधिक वृद्धि होगी. प्रबंधन क्षमता में सुधार होगा. शीघ्र और लाभदायक निर्णय लेने की प्रक्रिया भी सुधरेगी. एक गज़ब के आत्मविश्वास और एनर्जी से आप ओत-प्रोत रहेंगे. ऐसा लगता है कि काफी समय के बाद आपकी दिनचर्या में एक बड़ा बदलाव हुआ है, और यह बदलाव आपके करियर में आपके लिए अत्यंत लाभदायक साबित होने जा रहा है. नकारात्मकता के बादल हटने से आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी और कार्यक्षमता बढ़ने से आपकी आय यानी की इनकम भी बढ़ेगी. प्रोमोशन के पूरे योग बने हुए है. अगर आप विदेश में करियर बनाने के इच्छुक है, तो इस साल आपको ऐसा कोई अवसर ज़रूर मिलेगा. आपको बस इतना करना है कि कोई भी अच्छा अवसर आये, तो उसे व्यर्थ मत जाने देना. इस वर्ष की प्रथम तिमाही बढ़िया, दूसरी कुछ कष्टकारी, तीसरी बेहतरीन और चोथी सुखद बीतेगी.
पारिवारिक एवं वैवाहिक राशिफल २०१५: पारिवारिक और वैवाहिक स्थिति के लिए यह वर्ष कुछ खास प्रतीत नहीं हो रहा है. हालांकि जनवरी और फरवरी में सब कुछ सामान्य रहेगा, लेकिन मार्च के अंतिम सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक स्थिति नियंत्रण से बाहर बनी रह सकती है. नित-नए झगडे और तारतम्य की कमी घर के सोहार्द को बिगाड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. इसी बीच में ऐसा भी क्षण आ सकता है जब आपको अपने जीवनसाथी और परिवार से किसी पारिवारिक या व्यावसायिक कारण की वज़ह से दूर भी रहना पड़ सकता है. जीवनसाथी का स्वास्थ भी संताप का कारण बन सकता है. सितम्बर मध्य से दिसंबर के तृतीय सप्ताह के बीच में भी रिश्तो में तनाव बाद सकता है. बाकी समय पारिवारिक माहोल सामान्य बने रहने की सम्भावना है.

 

Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment