News
Loading...

वृष राशिफल - स्वभाव

 

वृष राशिफल  - स्वभाव

आपका राशि स्वामी शुक्र है अत: आपके व्यक्तित्त्व में स्वाभाविक रूप से आकर्षण रहेगा। आपकी कद काठी और शारीरिक बनावट लोगो को सहज आकर्षित कर सकती है। आप स्वभाव से हंसमुख हो सकते हैं। आपकी वाणी प्रभावशाली होगी। आपमें किसी विषयवस्तु को सीखने की अद्भुद क्षमता होगी। आप किसी भी परिस्थिति को अपने प्रयासों द्वारा संभाल सकने में सक्षम हैं। आप पूर्ण ईमानदारी और लगन के साथ अपने परिवार का खयाल रखते हैं।

वृष राशिफल  - परिवार

वृषभ राशिफल 2014 के अनुसार वर्ष के आरम्भ में परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़ सकती है। यानी कि किसी का विवाह या बच्चे का जन्म होने के योग बन रहे हैं। आप अपने घर परिवार के सदस्यों का हित करते रहेंगे। लेकिन बीच-बीच में परिवार के कुछ सदस्यों का बर्ताव आपको अच्छा नहीं लगेगा। साल के दूसरे भाग में यात्राओं के कारण आपको अपने परिवार से दूर रहना पड़ सकता है। घर परिवार को लेकर इस वर्ष आपको कुछ खर्चे भी करने पड़ सकते हैं। हालांकि आपके ऐसा करने से आपको यश और धन की प्राप्ति भी होगी। यानी कि कुछ परेशानियां रहने के बावजूद यह वर्ष पारिवारिक मामलों के लिए अच्छा रहेगा।

वृष राशिफल  - स्वास्थ्य

यदि आप पिछले दिनों से किसी बीमारी की वजह से परेशान हैं तो छठे भाव में स्थित शनि और राहु आपके स्वास्थ्य को कुछ कमजोर कर सकते हैं। हालांकि इससे आपको चिंतित होने की नहीं बल्कि चिंतन करने की आवश्यकता है। क्योंकि राहु की स्थिति जुलाई के बाद बदलने वाली है जो स्वास्थ्य को बेहतर करेगा। 2014 राशिफल के अनुसार जिनको कोई पुरानी बीमारी नहीं है उनका स्वास्थ्य सामान्यत: ठीक रहेगा। फिर भी खान-पान पर संयम रखना बहुत जरूरी होगा साथ ही गैर-जरूरी यात्राओं से बचाव भी जरूरी होगा।

वृष राशिफल  - प्रेम

प्रेम प्रसंगों के लिए यह साल मिला जुला रह सकता है। हालांकि साल के शुरुआत में सब कुछ बढिया रहेगा। प्रेम की प्रगाढ़ता या सगाई के लिए वर्ष अनुकूल रहेगा। नए प्रेम की भी सम्भावना है। विवाहित लोगों को संतान का प्रेम और सुख नसीब होगा। लेकिन साल के दूसरे भाग में कुछ परेशानियां रह सकती हैं। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी को लेकर परेशानियां रह सकती हैं। छोटे मोटे झंझट या विवादों के उपजने से प्रेम में कमी आएगी। गैरशादीशुदा लोगों के प्रेम के किए गए झूठे वादे विवाद का कारण बन सकते हैं। अत: सभी पहलुओं पर गौर करते हुए संयम से काम लेकर आप जीवन को खुशनुमा बना सकते हैं।

वृष राशिफल  - कार्यक्षेत्र

भविष्यफल 2014 के अनुसार कार्यक्षेत्र के लिए सामान्य तौर पर यह वर्ष अच्छा रहेगा। दसमेश शनि छठे भाव में उच्चावस्था में है। जो नौकरीपेशा लोगों के लिए एक सकारात्मक संदेश दे रहा है। यानी नौकरीपेशा का प्रमोशन होने के योगायोग काफ़ी मजबूत दिख रहे हैं। या फ़िर उन्हें कोई बेहतर नौकरी मिल सकती है। ऐसी स्थिति में कुछ अधिक भाग दौड़ का होना स्वाभाविक है। नई जगह पर घुलने मिलने में कुछ समय जरूर लग सकता है फ़िर भी नौकरी पेशा को लाभ देने का संकेत यह वर्ष कर रहा है। व्यवसायियों के व्यवसाय में भी सुधार होने के योग हैं लेकिन उन्हें लगातार मेहनत करते रहना होगा। हालांकि आप दैनिक कार्यों में स्फूर्तिवान बने रहेंगे और कार्यक्षेत्र में अच्छा करते रहेंगे।

वृष राशिफल  - धन

इस साल आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी सम्भव है। स्वाभाविक है इससे आपकी आर्थिक समस्याएं तो कम होंगी ही साथ ही आपकी बचत करने की कोशिश में भी इजाफ़ा होगा। यह साल आपको किसी अप्रत्यासित जगह से भी लाभ करवा सकता है। हालांकि साल के पहले भाग में आप किसी धार्मिक कार्य में कुछ खर्चे कर सकते हैं अथवा परिवार के सदस्यों तथा अन्य लोगों के हित में भी आप कर सकते हैं। साल के दूसरे भाग में किसी बड़े निवेश विशेष कर जमीन जायदाद के निवेश में जुड़ने से पहले भली भांति मंथन कर लें।

वृष राशिफल  - विद्या

राशिफल 2014 के अनुसार सामान्य तौर पर यह साल विद्यार्थियों के लिए अच्छा रहेगा। वर्ष के पहले भाग में तो विद्यार्थियों को काफी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। इस समय आप बैंकिग या मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों की पढ़ाई के लिए समय काफ़ी शुभ रहेगा। लेकिन साल के दूसरे भाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही करना उचित नहीं रहेगा। इस समय आपकों कुसंगति से बचना होगा अन्यथा आपकी पढाई प्रभावित हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षा या प्रतिस्पर्धा के लिए वर्ष अनुकूल रहेगा।
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment