News
Loading...

तेजी से धनी बनने के तरीके



योजनाबद्ध तरीके से कार्य कीजिए व कार्य क शुरुआत तुरंत कीजिए।

-लक्ष्य निर्धारित करना होगा फिर पूरे मन से अपने आप को इसके लिए समर्पित करना होगा।

-अधिक धन कमाने के लिए अधिक से अधिक योग्य व अनुभवी लोगों के साथ सम्पर्क बनाएं।

-किसी का दिल मत दुखाईये सच बोलिए, सच बोलने का अहंकार नही साहस होना चाहिये।

-यदि आप अपनी गिनती भी धनी लोगों में करवाना चाहते हैं तो अपने समय की कद्र करना सीखिये।

-धन-कुबेर बनने के लिए हमेशा याद रखिए कि आज का काम कल पर मत छोडें, क्योंकि जो कार्य आप कल करना चाहते हैं उसमें से बहुत सा काम कभी हो ही नहीं पाता।

-जहां तक सम्भव हो अपनी रूचि का काम कीजिए, जब आप अपनी रूचि का काम करेंगें तो आप अधिक सफल होंगे।

-जब आप पूरे उत्साह्, धैर्य, लगन व निष्ठा से कोई भी काम करेंगें तो आप अवश्य कामयाब होंगे और आपको अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता।

1.लक्ष्मी का प्रतीक कौड़ियां : पीली कौड़ी को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। कुछ सफेद कौड़ियों को केसर या हल्दी के घोल में भिगोकर उसे लाल कपड़े में बांधकर घर में स्थित तिजोरी में रखें। कौड़ियों के अलावा एक नारियल की विधि-विधान से पूजा कर उसे चमकीले लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें।

2. शंख का महत्व : शंख समुद्र मंथन के समय प्राप्त चौदह अनमोल रत्नों में से एक है। लक्ष्मी के साथ उत्पन्न होने के कारण इसे लक्ष्मी भ्राता भी कहा जाता है। यही कारण है कि जिस घर में शंख होता है वहां लक्ष्मी का वास होता है। घर में शंख जरूर रखें।

3. पीपल की पूजा : प्रति शनिवार को पीपल को जल चढ़ाकर उसकी पूजा करेंगे तो धन और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी।

4. ईशान कोण : घर का ईशान कोण हमेशा खाली रखें। हो सके तो वहां पर जलभरा एक पात्र रखें। चाहे तो वहां जल कलश भी रख सकते हैं।

5. बांसुरी रखें घर में : बांस निर्मित बांसुरी भगवान श्रीकृष्ण को अतिप्रिय है। जिस घर में बांसुरी रखी होती है, वहां के लोगों में परस्पर प्रेम तो बना रहता है और साथ ही सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।

6.कुबेर बरसाते हैं धन
जिस तिजोरी या अलमारी में कैश व ज्वेलरी रखते हैं उसे कमरे में दक्षिण की दीवार से लगाकर रखें। इससे अलमारी का मुंह उत्तर की ओर खुलेगा। इस दिशा के स्वामी देवताओं के खजांची कुबेर हैं। उत्तर दिशा में अलमारी का मुंह खुलने से धन और ज्वेलरी में बढ़ोतरी होती है।

आर्थिक तंगी से कैसे बचें
संपत्ति में वृद्धि के लिए जरूरी है कि आपको अपनी मेहनत के अनुसार अच्छी आमदनी हो और आपकी कमाई का कुछ हिस्सा बचे। लेकिन अगर आप पश्चिम दिशा में तिजोरी या धन रखते हैं तो ऐसा होना कठिन होता है। वास्तु विज्ञान के अनुसार इस दिशा का स्वामी वरूण को माना जाता है। इसके कारण इस दिशा में धन रखने से धन पाने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है और धन पानी की तरह खर्च होता है। इसलिए आर्थिक तंगी बनी रहती है।



Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment