ज्योतिष : कुंडली से जाने :संतान बाधा दूर करने के सरल उपाय:
संतान बाधा दूर करने के सरल उपाय:
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं गुरुवे नमः का जाप करें |
तर्जनी में गुरु रत्न पुखराज स्वर्ण में धारण करें।
संतान गोपाल स्तोत्र का पाठ करे :
ॐ देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि में तनयं कृष्ण त्वामहम शरणम गतः |
जाप ,हवन. तर्पण ,ब्राह्मणों को भोजन |
गायें की सेवा करे |
गरीब बालक, बालिकाओं को, पढ़ाएं, लिखाएं, वस्त्र, कापी, पुस्तक, दान करे ।
आम, बील, आंवले, नीम, पीपल के पौधे लगाना चाहिए ।गोपाल सहस्रनाम- हरिवंश पुराण का पाठ करना चाहिए ।
क्रूर ग्रह का उपाय करें।
दूध अंजीर, सफेद प्याज का मुरब्बा सेवन करें।
भगवान शिव का पूजन करें।
बड़े का अनादर ना करे।
धार्मिक आचरण रखना चाहिए ।
गरीबों को खाना खिलाएं, दान , करें।
अनाथालय में दान दें।
कुता को प्यार करे।
संतान दोष अथवा पितृ दोष का उपाय करना चाहिए
घर का वास्तुदोष का उपाय करे।
हरिवंश पुराण का पाठ या संतान गोपाल मंत्र का जाप कराये .बाधक ग्रहो के उपाय करे। सोने का उपयोग न करे।
ताबै का उपयोग करे।ताबै के बर्तन का पानी पीये।
मास मदिरा का सेवन ना करे।
अनुलोम विलोन ,कपालभाति करना चाहिए ।
खासी सरदी का उपाय करे।
जब पंचम भाव में का स्वामी सप्तम में तथा सप्तमेश सभी क्रूर ग्रह से युक्त हो तो वह स्त्री मां नहीं बन पाती।
क्रूर ग्रह , बाधाकारक ग्रहों का जाप ,दान ,हवन ,करने से संतान की प्राप्ति हो सकती है
सूर्य : पितृ पीड़ा
पितृ शान्ति के लिए पिंड दान |
हरिवंश पुराण का श्रवण करें |
रविवार को गेंहु,गुड ,केसर ,लाल चन्दन ,लाल वस्त्र ,ताम्बा,दान करे |
गायत्री जाप करे।
ताम्बे के पात्र में ,जल में , लाल चन्दन ,लाल पुष्प ड़ाल कर नित्य सूर्य को अर्घ्य कराना चाहियें |
चन्द्र : माता का शाप है।
गायत्री का जाप करें |
मोती चांदी की अंगूठी में अनामिका या कनिष्टिका अंगुली में धारण करें |
सोमवार के नमक रहित व्रत |
सोमवार को चावल ,चीनी ,आटा, श्वेत वस्त्र ,दूध दही ,नमक ,चांदी का दान करें |
मंगल : भ्राता का शाप .
रामायण का पाठ करें |
मूंगा सोने या ताम्बे की अंगूठी में अनामिका अंगुली में धारण करें |
मंगलवार के नमक रहित व्रत रखें
मंगलवार को गुड ,लाल रंग का वस्त्र और फल ,ताम्बे का पात्र ,सिन्दूर , मसूर की दाल का दान करें |
बुध : मामा का शाप
विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें |
This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
0 comments :
Post a Comment