News
Loading...

में बालक तु माता शेरावालिये

                      में बालक तु माता शेरावालिये

 



ओ मां , जय मां , ओ मां , जय मां
में बालक तु माता शेरावालिये , है अटुट ये नाता शेरावालिये
शेरावालिये मां , पहाडावालिये मां , मेहरावालिये मां , ज्योतावालिये मां
में बालक तु .............
तेरी ममता मिली है मुझको तेरा प्यार मिला है
तेरे आंचल की छाया में , मन का फुल खिला है
तुने बुद्धि , तुने साहस , तुने ज्ञान दिया
मस्तक उंचा करके जीने का वरदान दिया
तु हे भाग्य विधाता मां
में बालक तु ................
जब से दो नयनो में तेरी , पावन ज्योत समायी ,
मन्दिर मन्दिर तेरी मुरत देने लगी दिखाई
उंचे पर्वत , पर मैंने भी , डाल दिया है डेरा ,
निश दिन करे , जो तेरी सेवा में वो दास हुं तेरा
रहुं तेरे गुण गाता शेरावालिये मां
में बालक तु ..............
में बालक तु माता शेरावालिये , है अटूट ये नाता शेरावालिये
जय शेरावाली , जय पहाडावाली जय मेहरावाली , जय ज्योतावाली

Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment