News
Loading...

एक डोंगल से चलाएं पांच डिवाइस में इंटरनेट एक साथ



एक नार्मल इंटरनेट डोंगल जैसे टाटा फोटॉन के ‌जरिए आप एक समय में एक ही डिवाइस में इंटरनेट चला सकते हैं।

लेकिन अब टाटा डोकोमो के नए इंटरनेट डोंगल के ‌जरिए एक साथ एक समय में पांच डिवाइस में इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं।

टाटा डोकोमो ने अपनी डाटा कनेक्टिविटी ‌डिवाइस फोटॉन सीरीज में फोटॉन मैक्स वाई-फाई (Photon Max Wi-Fi) को लॉन्च किया है। जिसके जारिए आप एक साथ कंप्यूटर, टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्टफोन वगैराह में इंटरनेट चला सकते हैं।

जावा आधरित इस फोन में 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है और फोन में 64 एमबी का रैम और 64 एमबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

इसमें 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। भारत फीचर फोन में ऑटो वाइस कॉल रिकॉर्डिंग, एफएम रेडियो और मोबाइल ट्रैकर जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए जीपीआरएस और ब्लूटूथ की सुविधा है। बीएसएनएल के भारत फीचर फोन की कीमत कंपनी ने 1,799 रुपए तय की है।

इसके अलावा तीन अन्य डिवाइस को बीएसएनएल और पेंटल बंडलिंग के साथ लांच किया गया है। पेंटा स्मार्ट पीएस650 जीसमें 6.5 इंच की स्क्रीन है और इसकी कीमत 7,999 रुपए है। इसके अलावा 5.0 इंच आईपीएस डिस्‍प्ले के साथ पीएस501 को पेश किया गया है।

इस डिवाइस की कीमत 6,999 रुपए है। वहीं टैबलेट सेगमेंट में टी-पैड डब्ल्यूएस707सी (T-pad WS707C) को उतारा है और इसकी कीमत भी 6,999 रुपए है।

इस खबर पर प्रतिक्रिया देने के लिए नीचे के बॉक्स में कमेंट करें, शेयर करने के लिए फेसबुक शेयर बटन पर क्लिक करें

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है:tiknpik@gmail.com.पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे.
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment