News
Loading...

अपनी कंपनी बनाने के लिए नहीं है पैसा तो, क्राउड फंडिंग करेगा अापकी मदद



अपनी कंपनी बनाने के लिए नहीं है पैसा तो, क्राउड फंडिंग करेगा अापकी मदद

 नया बिजनेस शुरू करने के लिए कोई दमदार बिजनेस आईडिया लेकर नाज – पहचान के किसी धनवान व्यक्ति को कन्विंस करना या रिश्तेदारों को परिवार के बच्चे के “थोड़ी मदद” के लिए राजी करना फण्ड जुटाने के कुछ पुराने तरीके हो गए | आज तो इन्टरनेट पर ऐसे कई मंच उपलब्ध है जहाँ आपके बिजनेस आईडिया को देखकर पैसा लगाने वालों की भीड़ आपके बिजनेस में पैसा लगाने के लिए चली आती है फंडिंग का यह कांसेप्ट है “क्राउड फंडिंग” |
क्राउड फंडिंग का मतलब जहाँ फण्ड क्रौव बहुत से लोगो की और से आ रहा हो जहाँ संभानाओं से भरे और पूरी तरह व्यवहारिक बिजनेस आईडिया के दम पर आप भी निवेशकों की इस भीड़ से अपने लिए फण्ड जुटा सकते है भारत मैं यह कांसेप्ट ज्यादा पुराना नही है लेकिन एंटरप्रेन्योर्शिप में लोगो के तेजी से उतरने पर इस कांसेप्ट को यहाँ भी अब ख़ास महत्व दिया जाने लगा है ।

इसे शुरू करने के लिए, सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट पर गूगल एनालिस्ट इंस्टॉल करना होगा इसके बाद आप क्रोम पर इसे डाउनलोड कर लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। इसमें लोगों से अपने काम की शुरुआत करने के लिए फंड मांगा जाता है जो कि चंद रुपयों से लेकर हजार या लाख हो सकता है। इससे आप अपनी कंपनी या व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं। आपके व्यवसाय में जिन लोगों ने फंड दिया है वे अपनी राशि के हिसाब से आपके शेयरहोल्डर हो जाते हैं।

भारत में ऐसी गतिविधियों के लिए कोई साफ रेगुलेशन नहीं हैं इसलिए ऐसे प्लेटफॉर्म पर निगरानी रखने के लिए भारत में एक प्रभावी फ्रेमवर्क का होना बहुत जरूरी है।ऐसा फ्रेमवर्क बनने पर ही क्राउड फंडिंग के नाम पर मनी लान्ड्रिंग गतिविधि या कोई फर्जीवाड़ा रोकने में मदद मिल पाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिभूतियों की बिक्री वाले क्राउड फंडिंग गतिविधियों को सेबी के मौजूदा नियमों के तहत रेगुलेट किया जा सकता है।

मंच का चयन – क्राउड फंडिंग के लिए का मंच है पर हर किसी का विशेष क्षेत्र है हालांकि कुछ एक साईटस ऐसी है जिन पर निवेशक फण्ड देने के लिए तैयार रहते है प्रोजेक्ट के लिए फण्ड जुटाने के लिए फंडिंग उपलब्ध करवाती हो | जिस आईडिया के लिए फण्ड जुटाना चाहते है उसके बारें में डाले गए टेक्स्ट या विडियो या फुटेज में आईडिया की प्रति पैशन दिखाएँ |

Indiegogo – इंडीगोगो दुनिआभर के प्रोजेक्ट निर्माताओं के लिए एक खुला मंच है | क्राउड फंडिंग के लिए यह एक ऐसा जनरल मंच है ,जहाँ किताबो से लेकर बिजनेस शुरू करने तक के लिए फंडिंग की जाती है |

kickstarter – किकस्टार्टर पर क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स को लगाया जाता है ,फिर चाहे वह तस्वीरों की किताब प्रकाशित करवानी हो या फिर ब्लुटूथ से खुलने वाला ताला बनाने का | इस साईट पर दिय प्रोजेक्ट्स के नीचे दिया गया है की कितने लोगों ने फण्ड दिया ,या कितनो ने वापस लिया|

Ingniteintent – इग्नाईट intent भारत की क्राउडफंडिंग साईट है जो नए और क्रिएटिव आइडियाज के लिए फण्ड जुटाने मैं काफी मदद करती है
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments :

Post a Comment